हिसार : हजकां प्रदेश कार्यसमिति व आम
सभा ने कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे
को नामंजूर करते हुए उन्हें
दोबारा सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष
मनोनीत किया है। कार्यकर्ताओं व लोगों के
आग्रह पर सक्रिय राजनीति में लौटे कुलदीप
बिश्नोई मंगलवार को कार्यकर्ताओं से मिलने
अपने सेक्टर-15 आवास पर पहुंचे तो वहां मौजूद
प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों व आम सभा ने
उनके समक्ष ही इस्तीफा नामंजूर करने और
दोबारा अध्यक्ष बनाए जाने
की घोषणा की।
इस पर हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्नोई ने
कहा कि आपका और प्रदेश के
लाखों लोगों की भावनाओं का सम्मान
करते हुए मैं दोबारा से सक्रिय
राजनीति करूंगा। जनहितों के लिए शुरू किए
गए अपने संघर्ष को तब तक जारी रखूंगा जब
तक कि प्रदेश में जनहितैषी सरकार का गठन न
हो जाए। उन्होंने हिसार लोकसभा चुनाव में
क्षेत्र के 4.62 लाख लोगों द्वारा साथ दिए
जाने पर उनका धन्यवाद किया। उन्होंने
कहा कि नरेंद्र मोदी सकारात्मक सोच के
व्यक्ति हैं इसलिए उनसे हमें बहुत उम्मीदें हैं।
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनसे
एसवाईएल के माध्यम से हरियाणा को उसके
हिस्से का पानी दिलाने की मांग
की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरक्षण
की व्यवस्था आर्थिक आधार पर
होनी चाहिए। ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए
कि जिससे आरक्षण में नई जातियों के
शामिल होने से पिछड़ों व दलितों के
हितों पर आंच न आए। कुलदीप बिश्नोई ने
कहा कि प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं
को रोजगार के बेहतरीन अवसर मुहैया करवाने
जैसी जनहितैषी मांगे भी नरेंद्र मोदी के
समक्ष उठाई जाएंगी। कुलदीप बिश्नोई ने
कहा कि विधानसभा चुनाव सिर पर हैं
इसलिए इस बार किसी भी तरह की चूक
नहीं होने देनी। उन्होंने कहा कि भले
ही चुनाव परिणाम हमारी उम्मीदों के
अनुसार नहीं मिले किंतु अकेले हिसार
लोकसभा क्षेत्र में पिछली बार से लगभग
सवा लाख ज्यादा मतदाताओं ने हमें
आशीर्वाद दिया और क्षेत्र के 9 में से 6
हलकों में हमने जीत दर्ज की है।
हजकां ने सर्वसम्मति से कुलदीप को दोबारा दी अध्यक्ष की जिम्मेदारी
Admin
0
एक टिप्पणी भेजें