रायसिंहनगर के सुमित बिश्नोई ने किया देश में टॉप

श्रीगंगानगर|भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से हुई 19वीं अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (एआईईईए) में श्रीगंगानगर जिले के युवक ने देश में टॉप किया है। रायसिंहनगर के 10टीके गांव निवासी सुमित बिश्नोई के पिता घनश्याम का एरिया में ही कृषि संबंधी व्यवसाय है। जबकि मां कृष्णा हाउस वाइफ हैं। सफलता से खुश सुमित बताते हैं कि 10वीं तक की शिक्षा उसने जिले में ही प्राप्त की। और सन् 2012 में बीकानेर स्थित ननिहाल आकर आगे की पढ़ाई व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की। एआईईईए परीक्षा में देश स्तर पर टॉप करने के बाद सुमित को देश के किसी भी राज्य व केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अलावा वाराणसी हिन्दु विश्वविद्यालय में बीएससी कृषि प्रथम वर्ष में सीधे प्रवेश मिल सकेगा। एआईईईए परीक्षा के तहत उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के लिए इन विश्वविद्यालय में 15 प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाती हैं। बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए दूसरी संयुक्त प्रवेश परीक्षा भी होती है जिसके तहत छात्रों को रैंक के आधार पर सीटें आवंटित होती हैं लेकिन उस परिणाम में उन्हें भरे वैकल्पिक केंद्र में ही प्रवेश मिल सकेगा। बायोलॉजी से 12वीं करने वाले सुमित अभी पीएमटी की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि मुख्य उद्देश्य मेडिकल क्षेत्र में जाना है।

Post a Comment

और नया पुराने