जोधपुर । औसियाँ तहसील के नौसर गाँव मेँ अज्ञात शिकारियोँ ने हिरण का शिकार किया । घटनास्थल पर मौजुद विश्वसत सुत्रोँ के अनुसार बिती देर रात गाँव के कुछ लोग गाङी लेकर औसियाँ से वापस घर आ रहे थे तो उन्हेँ पातावतोँ की ढ़ाणियोँ के पास सङक के किनारे पर एक हिरण तङफता हुआ दिखा उसके शरीर मेँ तीन गोलियाँ लगी हुई थी। संभवतया शिकारी गाङी को देखते ही घायल हिरण को छोङकर भाग निकले । वन्यजीव प्रेमी घायल हिरण को लेकर तुरन्त वन चौकी नौसर पहूँचे पर तब तक उसने दम तौङ दिया। इस घटना के बाद वन्यजीव प्रेमियोँ मेँ रोष व्याप्त है इस समय मतौङा पुलिस थाने के साथ जिला परिषद सदस्य भागीरथ बैनिवाल, भाजपा नेता जगराम बिश्नोई, भंवरलाल पुनियाँ, जगदिश गोदारा, धीमाराम पुनियाँ, प्रकाश पुनियाँ, जगदिश पंवार व वनरक्षक हणुता राम जाणी सहीत सैँकेङो लोग घटना स्थल पर मौजुद है और पदचिन्होँ के सहारे शिकारियोँ की तलाश मेँ लगे है
एक टिप्पणी भेजें