डीसा न्यूज:
श्री बिश्नोई धर्मशाला डीसा मेँ बिश्नोई धर्मशाला उदघाटन की तयारिया जोरो पर चल रही है बिश्नोई धर्मशाला का उदघाटन 25 मई को है संत श्री भागीरथ दास जी आचार्य के सान्धिय मेँ होगा । बलदेवांनद जी महाराज ने बताया कि 24 मई 2014 शनिवार शाम को धर्मशाला प्रागण मेँ भव्य जागरंण का आयोजन रखा गयां है।
जिसमेँ अनेक कांलाकार भजन प्रस्त करेगेँ संत श्री राजूराम महाराज जाजीवाल धौरा व प्रकाश माली , सुभाष पडित , भवरलाल पडित, एण्ड पार्टी ।
25 मई सुबह को 120 शब्दो के पाड द्वारा यंज्ञ करके पाहाल बनांया जायेगा ।
धर्मशाला प्रागण मेँ मुख्य अथिति श्री कुलदिप विश्नोई हरियाणा , लाधुराम विश्नोई विधायक गुङामालानी , सुखराम विश्नोई विधायक साचौर , पंब्बाराम विश्नोई विधायक फलौदी। एंव अनेक सांधू संत व बिश्नोई समाज के राज नेता पत्रकार बन्दू जन मोझूद रहेगे।
नोट: साधना टिवी चैनल पर सिधा प्रसारण होगा 24 मई को रात 9 बजे से 2 बजे तक अनिल बिश्नोई पिता श्री कैशाराम बिश्नोई साचौर के द्वारा ।
24 मई को आप रात्रि 9 बजे से ईस वेब साईट पर लाईव देख सकते है
www.sadhna.com/live.html पर
एक टिप्पणी भेजें