ओसियां। कस्बे मेँ जम्भेश्वर मंदिर मेँ हर वर्ष की भांति हरियाली अमावस्या पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर तैयारियां जोरोँ पर चल रही है। विश्नोई नवयुवक मण्डल के अध्य्क्ष भागीरथ बेनिवाल ने बताया कि मेले को लेकर सभी सदस्योँ को अलग-अलग जिम्मा सौँप दी गई है।
मेले मेँ आसपास के क्षेत्रोँ के लोग बङी संख्या मेँ भाग लेंगे तथा इस अवसर पर कई दुकाने भी लगाई जाएगी ,जहां आने वाले भक्तजन खरीदारी कर सके।
एक टिप्पणी भेजें