शहीद को श्रद्धांजलि

देणोक। क्षेत्र के भीँयासर गांव के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मेँ शहीद गंगाराम विश्नोई का शहीद दिवस मनाकर उन्हेँ श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जाम्भाणी वन्यजीव एंव पर्यावरण संरक्षण संस्था के अध्य्क्ष पांचाराम डारा ने बताया 26 अप्रेल 2006 को डांगियावास के गोलियोँ का बास मेँ इस जांबाज पुलिस कांस्टेबल ने हरिण का शिकार करते शिकारियोँ को देखा ओर तुरन्त वन्यजीवोँ को शिकारियोँ से छुङाने के लिये भागा तो शिकारियोँ ने कांस्टेबल को ही गोली मार दी। उन्होंने वन्यजीवोँ की रक्षार्थ अपने प्राण न्यौछावर कर दिए । श्रद्धांजलि समारोह मेँ जाम्भाणी वन्यजीव संरक्षण संस्था के महासचिव हेतराम ईशरवाल,सचिव रामनिवास डारा, रविन्द्र विश्नोई, पप्पुराम डारा ओर बङी संख्या मेँ वन्यजीव प्रेमी उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने