रोहट । उपखंड के निकटवर्ती नेहङा गांव मेँ वन्य जीव हिरण रक्षार्थ अपने
प्राणोँ की बाजी लगाने वाले शहीद गंगाराम जाणी की स्म्रति मेँ शहीद मेँला
आज आयोजित होगा अखिल भारती जीव रक्षा विश्नोई सभा के तत्वांवधान मेँ आयोजित
इस मेले के तहत 20 अप्रैल से यहां विश्नोई समाज के युवा विद्वान ङाँ
गोरधनराम द्वारा विराट जाम्भाणी हरिकथा का वाचन हो रहा है । इसमेँ रोहट
क्षेत्र सहित आस पास के विश्नोई लोग भाग ले रहे है । शहीद मेले मेँ जोधपुर
के पूर्व सांसद जसवंतसिँह विश्नोई पाली विधायक ज्ञानचन्द पारक सांचौर
विधायक सुखराम विश्नोई गुङामालानी विधायक लाधुराम विश्नोई फलौदी विधायक
मास्टर पब्बाराम ढ़ाका पाली के पूर्व सांसद पुष्प जैन, साचौर के पूर्व
विधायक हीरालाल विश्नोई अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा के राष्ट्रीय
अध्य्क्ष रमेश कुमार राहङ राष्ट्रीय उपाध्य्क्ष बीरबलराम विश्नोई महासचिव
मांगीलाल बुङिया संगठन मंत्री सायबराम रोज, प्रदेशाध्य्क्ष शिवराज जाखङ,
बिलाङा प्रधान कुसुम विश्नोई ओसियां प्रधान नारायणराम जाणी पाली नगर परिषद
के चेयरमैन केवलचन्द गुलेच्छा,डेयरी चैयरमैन रामलाल गोदारा, कानाराम लेगा,
जिला परिषद सदस्य अमरा राम पटेल, पप्पूराम डारा भागीरथ बेनिवाल धौलेरिया
शासन सरपंच मुलसिँह राजपुरोहित सहित कई जनप्रतिनिधि शिरकत करेँखे।
एक टिप्पणी भेजें