हरिणोँ की बचाई जान

लोहावट । आखेट निषेध क्षेत्र वन्यजीव सुरक्षा चौकी लोहावट मेँ वन्यजीव प्रेमियोँ ने मिसाल कायम करते हुए एक ही दिन मे चार हरिणोँ की जान बचाकर अपने निजी वाहन द्वारा लाकर वन्यजीव सुरक्षा चौकी को सौँपकर प्राथमिक उपचार करवाकर शिकारी कुत्तोँ के चंगुल से बचाकर मिसाल कायम की। विश्नोई युवा परिषद लोहावट के अध्य्क्ष दिनेश अमराणी ने बताया कि पल्ली के समीप दो हरिणोँ को शिकारी कुत्तोँ से बचाकर वन्यजीव प्रेमी जयनारायण खिलेरी ने एँव एक हिरण को रोड फर दुर्घयना मेँ घायल होने पर तत्काल डीएफओँ जोधपुर से बात करके दो घण्टे मेँ जोधपुर रेस्क्यु सेन्टर मेँ भेजकर चिँकारा की जान बचाई । इसी कङी मेँ ग्राम पंचायत जम्भेश्वर नगर के राजस्व गांव चन्द्रनगर मेँ कुत्तोँ के चंगुल से हरिण को छुङवाते समय वन्यजीव प्रेमी अशोक सायबाणी दौङते समय तारबन्दी मेँ गिर जाने से घायल भी हो गए।

Post a Comment

और नया पुराने