कुत्तो के चंगुल से बचाया माता हरिण को

ओसियां। उपखण्ड क्षेत्र के डाबङी गांव मेँ बुधवार रात को कुत्तोँ ने एक माता हरिण को अपनी चपेट मेँ ले लिया। हरिण के चिल्लाने पर आस पास के ग्रामीणोँ ने हरिण को कुत्तोँ के चंगुल से छुङाकर मौके पर ही प्रथामिक उपचार किया । गुरुवार सुबह देवीसिँह, गुलाबसिँह,ओमप्रकाश धनसिँह भगवानाराम व राजुराम ने घायल हरिण को अपने निजी वाहन से ओसियां वन्यजीव चौकी लाकर उपचार कराया। तत्पश्चात घायल हरिण को वन विभाग के अधिकारियोँ को सौँप दिया।

Post a Comment

और नया पुराने