नेहड़ा में शहीदी मेले में शहीद गंगाराम को श्रद्धा से किया याद

                  



विश्नोई समाज ने जीव दया का संकल्प लेकर दिया संदेश

रोहट : समीपवर्ती नेहड़ा गांव में शनिवार को आयोजित शहीदी मेले में शहीद गंगाराम जाणी को श्रद्धा से याद किया। इस दौरान बड़ी संख्या में विश्नोई समाज के लोगों ने शिरकत की। मेले के दौरान कई धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा के तत्वावधान में विश्नोई गंगाराम जाणी की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर सुबह विश्नोई समाज के युवा विद्वान आचार्य संत डॉ. गोवर्धनराम शिक्षा शास्त्री के सानिध्य में यज्ञ किया गया, जिसमें दोपहर तक यज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ आहुतियां दी गई। विश्नोई धर्म के 29 नियमों के रक्षार्थ पहाल (कलश ) तैयार किया गया पहाल व यज्ञ के सामने विश्नोई समाज के लोगों व महिलाओं व बच्चों ने जीव रक्षा पर्यावरण रक्षा के साथ 29 नियमों का जीवन में पालन करने का संकल्प लिया । मेले में आसपास के ग्रामीणों सहित दूर-दराज से भी काफी समाजबंधुओं ने शिरकत कर शहीद सिपाही गंगाराम जाणी व उनके समीप बनी हुई हरिण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी।

जीवदया का संकल्प दोहराया
मेले के दौरान आचार्य ,अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा के पदाधिकारियों ,जन प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में रोहट क्षेत्र में हरिण की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले शहीद सिपाही गंगाराम जाणी सहित विश्नोई समाज को जीव दया व पर्यावरण रक्षा का हितैषी बताया। विश्नोई समाज ने अपने जीवन में जीवों की रक्षा के साथ पर्यावरण को बचाने की दिशा में कार्यों को अपने जीवन में अपना कर सभी समाजों को एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

मारिया ने जुटाई शोध के लिए जानकारी
इस अवसर पर फ्रांस की मारिया ने भी मेले में शिरकत की। मारिया पेरिस यूनिवर्सिटी से जीव व मनुष्य के संबंधों पर पीएचईडी कर रही है गत ढाई माह से वह पीएचडी करने के लिए भारत में ही है। वह अलग-अलग स्थानों पर जीवदया के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर शोध कर रही है। इस अवसर पर मारिया को आचार्य के हाथों सम्मानित किया गया।


 शहीद मेले मेँ जोधपुर के पूर्व सांसद जसवंतसिँह विश्नोई पाली विधायक ज्ञानचन्द पारक सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई गुङामालानी विधायक लाधुराम विश्नोई फलौदी विधायक मास्टर पब्बाराम ढ़ाका पाली के पूर्व सांसद पुष्प जैन, साचौर के पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष रमेश कुमार राहङ राष्ट्रीय उपाध्य्क्ष बीरबलराम विश्नोई महासचिव मांगीलाल बुङिया संगठन मंत्री सायबराम रोज, प्रदेशाध्य्क्ष शिवराज जाखङ, बिलाङा प्रधान कुसुम विश्नोई ओसियां प्रधान नारायणराम जाणी पाली नगर परिषद के चेयरमैन केवलचन्द गुलेच्छा,डेयरी चैयरमैन रामलाल गोदारा, कानाराम लेगा, ,पप्पूराम डारा भागीरथ बेनिवाल धौलेरिया शासन सरपंच मुलसिँह राजपुरोहित सहित कई जनप्रतिनिधि  ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने