हरिण की जान बचाई

 बिश्नोई न्यूज नेटर्वक - जोधपुर जिले के बाप क्षेत्र की ग्राम पंचायत जांबा के राजस्व गांव जांबा की ढ़ाणी मेँ शानिवार को एक हरिण को कुत्तोँ ने नौँच डाला ।

 इसकी सूचना मिलने पर वन्यजीव प्रेमी बुधाराम जांगु, जीवनराम विश्नोई, सहीराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे तथा हरिण को कुत्तोँ के चंगुल से छुङाया। 

इसके बाद वन्यजीव प्रेमी घायल हरिण को लेकर जांबा पहंचेँ तथा यहां पर पशु कंपाउडर दिनेश कङवासरा से उपचार करवाया। 

कंपाउडर ने बताया अब हरिण कि जान खतरे बहार है उपचार के बाद हरिण को वन विभाग के कार्मिकोँ को सुपुर्द किया।

Post a Comment

और नया पुराने