भ्रामक पंपलेट बांटने पर विश्नोई समाज मेँ रोष


धोरीमन्ना। विश्नोई समाज बाङमेर की बैठक बुधवार को श्री गुरु जम्भेश्वर गुरुद्वारा धोरीमन्ना मेँ आयोजित हुई। जिसमेँ एक समाज विशेष के लोगोँ द्वारा भ्रामक व जाति वैमनस्य फैलाने की मंशा से बांटे गए पंपलेट पर नाराजगी जाहिर करते हुए असामाजिक तत्वोँ के खिलाफ कार्रवाई के लिए लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मेँ नारणाराम खिलेरी जिला प्ररिषद बाङमेर भागीरथ जगदीश ढ़ाका हेमाराम राजेश रमेश विश्नोई ने बताया कि 15 अप्रैल को जाति विशेष के लोगोँ ने धौरीमन्ना के आस पास विश्नोई बाहुल्य गांवोँ मेँ दो वर्ष पूर्व हुए हत्या प्रकरण के मासूमोँ के नग्न फोटो व वैमनस्यता फैलाने वाली सामग्री पंपलेट मेँ प्रकाशित कर घरोँ मेँ फेँके गए। इसमेँ एक प्रत्याशी को वोट नहीँ देने की अपील करते हुए विश्नोई युवा संघर्ष समिति का हवाला दिया गया है । इस तरह की कोई समिति नहीँ हैँ चुनाव के दौरान वोटर्स का ध्यान डायवर्ट करने की साजिश है। इससे समाज के लोग सतर्क होकर मतदान करेँ।

Post a Comment

और नया पुराने