हरिण शिकार पर विश्नोई समाज मेँ रोष



बावङी । जोधपुर जिले के बाप कस्बे मेँ गत दिनोँ लगातार हो रहे हरिण शिकार
प्रकरण को लेकर वन्य जीव प्रेमियोँ व विश्नोई समाज मेँ भारी रोष व्याप्त
है। अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा के सदस्य रामनिवास हाणियां ने
बताया कि आए दिन हो रही हिरण शिकार की घटनाए निन्दनीय है।
उन्होँने प्रशासन से पुरचोर मांग करते हुए कहा है कि इन शिकारियो के
खिलाफ उचित कार्यवाही करावे अन्यथा वन्य जीव प्रेमी प्रदर्शन करेगे।
इस मौके पर बुद्धाराम केलावां, प्रेमाराम खिरेरी सहित कई वन्य जीव प्रेमी
उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने