बाप । क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुरपुरा के राजस्व गांव श्री रामपुरा मेँ 29 अप्रेल से सात दिवसीय जांभाणी कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन प्रारंभ होगा । महंत भगवानदास जांबा ने बताया कि कथा का वाचन स्वामी क्रपाचार्य अधिष्ठाता गुरु जंभेश्वर बणीधाम मोलीसर(चुरु) करेंगे। कथा जम्भेश्वर मंदिर श्रीरामपुरा मेँ प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक आयोजित होगी। महंत ने बताया कि आज रात्रि को भव्य जागरण का आयोजन होगा तथा अगले दिन सुबह हवन एंव पाल के साथ कथा का शुभारंभ होगा। कथा मेँ अधिकतम लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आयोजन समिति के सदस्योँ ने रविवार को सोढादङा,सुरपुरा, खिदरत,मण्डोर,नवनीतपुरा,जांबा,मोटाई, बजरंगनगर सहित आस - पास के गांवोँ मेँ संपर्क किया।
एक टिप्पणी भेजें