मंडी आदमपुर : सीसवाल रोड पर सोमवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर को आवारा कुत्तों ने घायल कर दिया। रुदन की आवाज सुनकर वहां से जा रहे जीव प्रेमियों ने मोर को बचाया। बाद में सूचना मिलने पर भारतीय बिश्नोई परिषद के सदस्यों द्वारा मोर को आदमपुर गोशाला में उपचार के लिए ले जाया गया। परिषद के संयोजक नरषोत्तम बिश्नोई मेजर ने बताया कि सीसवाल रोड पर मोडाखेड़ा माइनर में आवारा कुत्तों ने मोर पर हमला कर दिया। वहीं परिषद ने विश्व वन्य प्राणी दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में ओम विष्णु बेनीवाल ने शिरकत की। जीव पे्रमियों वन्य विभाग से जीवों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। इस मौके पर कृष्ण गोदारा, संजय कुमार, सुरेश गोदारा, संदीप पूनिया, विनोद बिश्नोई आदि मौजूद थे।
मंडी आदमपुर : सीसवाल रोड पर सोमवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर को आवारा कुत्तों ने घायल कर दिया। रुदन की आवाज सुनकर वहां से जा रहे जीव प्रेमियों ने मोर को बचाया। बाद में सूचना मिलने पर भारतीय बिश्नोई परिषद के सदस्यों द्वारा मोर को आदमपुर गोशाला में उपचार के लिए ले जाया गया। परिषद के संयोजक नरषोत्तम बिश्नोई मेजर ने बताया कि सीसवाल रोड पर मोडाखेड़ा माइनर में आवारा कुत्तों ने मोर पर हमला कर दिया। वहीं परिषद ने विश्व वन्य प्राणी दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में ओम विष्णु बेनीवाल ने शिरकत की। जीव पे्रमियों वन्य विभाग से जीवों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। इस मौके पर कृष्ण गोदारा, संजय कुमार, सुरेश गोदारा, संदीप पूनिया, विनोद बिश्नोई आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें