शहीद के परिवार को दिया चेक

श्री गुरु जम्भेश्वर धाम जाम्भा - जाम्बोलाव

गंाव में रविवार को विश्नोई नवयुवक मंडल के तत्वावधान में शहीद शैतानसिंह विश्नोई की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शहीद की समाधि स्थल पर आयोजित शिविर में 71 युवकों ने रक्तदान किया। शिविर में नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों ने रक्तदान की महत्ता बताते हुए कहा कि रक्तदान ही महादान है। इस दौरान विजय नोखड़ा, प्रदीप कानूगा, श्रवण फिटकासनी, हरि कानूका, रमेश गोदारा, शिवराज, महिराम सियाग, माणक जांगू, पांचाराम जंवर जीएनएम, रघुवरदयाल, अशोक फिटकासनी, सुनिल डारा, पेमाराम फलाणी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने