चिंकारा प्रकरण के दो आरोपी गिरफ्तार



सिणधरी. चिंकारा शिकार प्रकरण के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से हिरण का मांस, खाले व अन्य अंग बरामद किए गए। वन विभाग के रेंजर अरूण बोड़ा ने वनपाल प्रकाश सिंह, आदूराम, सहायक वनपाल मांगू खां, वनपाल जोगाराम मय टीम ने चिंकारा शिकार के आरोपी धनाराम पुत्र जीयाराम, मानाराम पुत्र मावाराम भील निवासी सिणधरी को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर टीम ने चिंकारा के अवशेष व हथियार बरामद किए। आरोपी आदतन शिकारी है। मानाराम का बेटा मोर शिकार प्रकरण का मुख्य आरोपी है।

Post a Comment

और नया पुराने