खिलेरी परिवार ने बनाया टीन शेड

नागौर श्रीक्रष्ण गोपाल गोसेवा समिति मेँ चिकित्साको द्वारा इन्सानोँ की भांति गोवंश के जटिल आँपरेशन व उपचार तथा आत्मिय भाव से हो रही सच्ची गोसेवा देखकर खिलेरी परिवार प्रभावित हुए और कहा कि हमेँ ऐसी पीङाग्रस्त गोमाता की अदभुत गोसेवा कहीँ भी नही देँखी। नववर्ष पर गोपाल खिलेरी पुत्र सदराम खिलेरी ग्राम पोस्ट मोरिया,तहसील रोहिट,जिला पाली द्वारा 18 गुणा 90 फीट टीन शेड का निर्माण करवाकर पुण्य लाभ कमाया। गो सेवा समिति एव विश्नोई समाचार खिलेरी परिवार हेतु गोमाता से प्रार्थना करते है कि गोभक्तोँ के घर मेँ सुख शांति सम्रद्धि बनी रहे।

Post a Comment

और नया पुराने