सांचौर। घायल हिरण की जान बचाई "अमृतादेवी उद्यान"


सांचौर। निकटवर्ती डूंगरी गांव की सरहद में सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन से घायल हुए हरिण को वन्यजीव प्रेमियों ने इलाज करवाकर धमाणा स्थित अमृतादेवी उद्यान में सुपुर्द किया। वन्यजीव प्रेमी रामलाल खिचड़ ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हिरण का डूंगरी के पशु चिकित्सालय में इलाज करवा कर ग्रामीण महेश भादू, ओमप्रकाश गोदारा, नरेश जांगू की सहायता से धमाणा गोलिया स्थित अमृतादेवी उद्यान में सुपुर्द किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने