बवानीखेड़ा : हरियाणा जनहित कांग्रेस (बी एल) विधायक दल की नेता रेनुका बिश्नोई ने कहा कि गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई पिछले एक दशक से जनहितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। चौ. भजनलाल के शासनकाल के बाद से हिसार क्षेत्र के साथ निरंतर भेदभाव हो रहा है। रोजगार के अवसर व विकास कार्यों में लंबे समय से अनदेखी के चलते यह क्षेत्र निरंतर पिछड़ता जा रहा है। कुलदीप बिश्नोई ही क्षेत्र के इस पिछड़ेपन को दूर करके यहां की चौधर को वापिस ला सकते हैं। रेनुका बिश्नोई बुधवार को बवानीखेड़ा हलके के विभिन्न गांवों में जनंसपर्क अभियान के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुंढाल व गांव जताई के वाल्मीकि समाज और मुंढाल के सैनी समाज ने इनेलो छोडक़र हजकां की नीतियों में आस्था जताते हुए कुलदीप बिश्नोई को भरपूर समर्थन देने का ऐलान किया। इसके अलावा जताई की पूर्व सरपंच प्रकाशी देवी, रामफल यादव तथा गांव तालू के राजेंद्र पंघाल व अनूप सिंह ने कांग्रेस छोडक़र हजकां में शामिल होने की घोषणा की।
रेनुका बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा प्रदेश ही नहीं बल्कि समूचे देश भर में भ्रष्टाचार विरोधी लहर चल रही है। लोग सत्ता ही नहीं बल्कि व्यवस्था में भी बदलाव चाहते हैं। इसलिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री व कुलदीप बिश्नोई को मुख्यमंत्री बनाने की ठान चुके हैं। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई के मुख्यमंत्री बनने पर क्षेत्रवासियों के वारे न्यारे हो जाएंगे। आप लोग पिछले 17 से राजनैतिक भेदभाव व वनवास झेल रहे हैं और इस बार इस भेदभाव को समाप्त करने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणामों के साथ ही प्रदेश सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। इसमें कोई दोराय नहीं कि आने वाला समय हजकां-भाजपा गठबंधन का है। लोकसभा चुनाव में प्रदेशवासी सभी सीटों पर गठबंधन उम्मीदवारों को विजयी बनाकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान देंगे। इसके बाद विधानसभा चुनावों में गठबंधन भारी बहुमत से सत्ता में आएगा और कुलदीप बिश्नोई प्रदेश की बागडोर संभालेंगे। आज हिसार लोकसभा क्षेत्र और कुलदीप बिश्नोई एक-दूसरे की पहचान माने जाते हैं और सत्ता में आकर वे इस क्षेत्र का न केवल चहुंमुखी विकास करेंगे बल्कि भरपूर रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। इस जनंसपर्क अभियान के दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष बहादुरचंद शर्मा, कुसुम शर्मा, कमल सिंह, धर्मदेवी, नरेश बवानी, रघुबीर रंगा, सतीश लोहिया, राजकुमार सारसर, राकेश खटक, जोगीराम खुंडिया, अजीत मेंहदा, ओमप्रकाश गुर्जर, केके हंस, कैप्टन सुंदर सिंह, सुरेंद्र बड़सी, सूरजमुखी, ओमप्रकाश गौरिया, मुकेश मुंढाल, रानी कलिंगा, माया देवी, सत्तू सरपंच, हरीश गुलाटी, राजेश मुंढाल, नवीन ढुल, पवन जताई, रोहताश बंजारा, विकास महता आदि सहित भारी संख्या में गठबंधन नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Suresh Dhaka
09414529308
09414529308
एक टिप्पणी भेजें