रक्तदान कर दी शहीद को श्रद्धांजलि


वन्य जीव रक्षार्थ अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सालासर (ननेऊ) निवासी शहीद शैतानसिंह विश्नोई का जांबा गांव में शहीद स्मारक बनेगा। रविवार को जांभोलाव धाम मेले में आयोजित धर्मसभा में इसकी घोषणा की गई। इसके लिए शहीद कोष की स्थापना भी की गई। हिसार सांसद कुलदीप ने पांच लाख रुपए और पंजाब-हरियाणा विश्नोई सभा ने एक लाख रुपए का चेक शैतानसिंह की पत्नी को परिवार के पालन पोषण के लिए दिया। धर्म सभा में कवि छोगाराम विश्नोई ने शहीद शैतानसिंह की शहादत व जीवनी पर लिखी कविता प्रस्तुत की। इस दौरान बाप सीआई घेवरसिंह व जांबा एएसआई गणपतराम विश्नोई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने