श्री गुरु जम्भेश्वर धाम जाम्भा - जाम्बोलाव मेले में उमड़ा श्रद्धा का ज्वार
Admin 0
राज्य सहित विभिन्न प्रांतों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने यज्ञ में घी-खोपरों से आहुतियां देकर लगाई धोक
चैत्री अमावस्या रविवार को गुरु जंभेश्वर भगवान की तपोस्थली
श्री गुरु जम्भेश्वर धाम जाम्भा - जाम्बोलाव
गांव
में भरे मेले में विश्नोई समाज बंधुओं का सैलाब उमड़ा। मेले में शिरकत करने
के लिए जिले के गांवों, कस्बों सहित विभिन्न राज्यों से विश्नोई समाज के
लाखों लोग पहुंचे। दोपहर में मेला पूरे परवान पर
था। मंदिर में दिनभर जंभेश्वर भगवान के जयकारे गूंजते रहे। मेले की शुरुआत
गुरु जंभेश्वर भगवान के हवन व पूजन के साथ हुई। मंदिर के ठीक सामने आयोजित
यज्ञ में विश्नोई समाज के लोगों ने घी व खोपरे से आहुतियां देने के बाद
गुरु जंभेश्वर भगवान के धोक लगाई तथा देश-प्रदेश में खुशहाली एवं समृद्धि
की कामना की। मेला कमेटी के साथ प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने माकूल बंदोबस्त
किए थे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाप सहित चार थानों के
थानाधिकारी व पुलिस के 300 जवान तैनात थे। शनिवार को मंदिर प्रांगण में हुए
रात्री जागरण में स्थानीय कलाकारों के साथ अन्य स्थानों से आए ख्यातनाम
कलाकारों ने रातभर भक्ति सरिता बहाई। मेले में सजी दुकानों में लोगों ने
जमकर खरीदारी की।
एक टिप्पणी भेजें