गुरु जम्भेश्वर मेले मेँ उमङे श्रद्धालु


धोरीमन्ना - सेङवा उपखण्ड क्षेत्र के विष्णुधाम सोनङी मेँ रविवार को अमावस्या पर गुरु जम्भेश्वर मेले का आयोजन हुआ। हजारोँ श्रद्धालु उमङ पङे।
शनिवार रात्रि जागरण के समापन पर रविवार सुबह 120 शब्दोँ द्वारा मंत्रोच्चारित पवित्र पाहल बनाया गया। इसे विश्नोई समाज के श्रद्धालुओँ ने ग्रहण किया। रात्रि जागरण मेँ महन्त स्वामी हनुमानदास मेघावा ने भजनोँ की प्रस्तुतियाँ दी। मेले मेँ श्रद्धालुओँ ने हवन कुण्ड मेँ घी व नारियलोँ की आहुतियां दी व भगवान जाम्भोजी के जय जयकारोँ से मेला परिसर गूंज उठा। अखण्ड ज्योति के दर्शन कर देश मेँ अमन चैन व खुशहाली की कामना की। मेले मेँ भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम ने हवन यज्ञ मेँ नारियल की आहुता दी। इसके बाद शिव विधायक मानवेन्द्रसिँह भी पहुचे। मेले मेँ बाङमेर सांचोर जोधपुर गुङामालानी चौहटन धोरीमन्ना क्षेत्र से हजारोँ श्रद्धालु पहुचे।

Post a Comment

और नया पुराने