भोपाल(आरएनएन)। अंतरराष्ट्रीय शूटर साद को राजधानी के समीपस्थ सीहोर जिले में दुर्लभ काले हिरण और राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार के मामले में गिरतार किया गया है।घटना धुलैड़ी (सोमवार रात) की है। दोराहा थाना अंतर्गत ग्राम कतपोन के पास शिकार करते हुए साद खान को पकड़ा गया है। साद राजधानी स्थित होटल इपीरियर सेब्रे के मालिक और नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाले सईदुल्ला खान का पुत्र है। मिली जानकारी के मुताबिक साद अपने दो दोस्तों मो.उवेस और निशाद खान के साथ शिकार कर रहा था। इसी दौरान भनक लगने पर गांव वालों ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। जमकर पिटाई के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शिकारियों को सौंप दिया गया। आरोपियों के पास से जर्मनी में बनी कीमती टेलिस्कोपिक दो गन तथा पाइंट 270 के कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने जिह्रश्वसी से एक काला दुर्लभ मृत हिरण और एक राष्ट्रीय पक्षी मोर का खाल उतरा हुआ मांस बरामद किया है।
कलेटर, एसपी ने समझाया ग्रामीणों को
पुलिस से भी ग्रामीणों की झड़प हुई तथा मौके पर ही कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों
ने दबाब बनाया तो कलेटर कवीन्द्र कियावत और एसपी डॉ.रमन सिंह ने
घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को किसी तरह समझा कर मामला शांत किया।
एक टिप्पणी भेजें