श्रम से महका जाम्भा धाम



न्यूज नेटर्वक बिश्नोई समाचार-बाप क्षेत्र के जाम्भा धाम मेँ मंगलवार को श्रम की बूंदोँ से महक उठा । महंत भगवानदास जाम्भा, संत रतीराम जाम्भा व संत जुगतीराम शास्त्री के सानिध्य मेँ सैकङोँ ग्रामीणोँ ने कारसेवा की । इस दौरान दर्जन भर से अधिक ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन से जाम्भा से सिडडा जाने वाली सङक के किनारे हुए बङे - बङे गडढोँ को भी पाटा गया । संतोँ ने बताया कि इसी सङक पर एक विशाल धोरा आया हुआ था, जिसके कारण हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है इस धोरे को भी समतल कर रास्ता सुगम बनाया गया सङक के दोनोँ तरफ उग आई कंटीली झाङियो को भी काटा गया। दो दिवसीय सेवा कार्य आज से वहीँ जाम्भा गांव स्थित जम्भसरोवर तीर्थ की पवित्रता एंव शुचिता को कायम रखने के उधेश्य से बुधवार व गुरुवार को दो दिवसीय सेवा कार्य का आयोजन होगा। महंत भगवानदास जाम्भा ने बताया कि करीब 13 वर्ष पूर्व स्वामी जुगतीराम शास्त्री ने जम्भसरोवर के सफाई अभियान को लेकर बीङा उठाया था। इसी के तहत हर वर्ष चैत्र मास को जाम्भा मेँ भरे जाने वाले विशाल मेले से पूर्व दो दिन तक सेवा कार्य किया जाता है इस दौरान सैकङो ट्रेक्टरोँ व जेसीबी मशीनोँ के साथ साथ अन्य साधनोँ से सरोवर के आगोर की सफाई व खुदाई का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर सैकङोँ पुरुष व महिलाएं भी सामुहिक श्रमदान करेगी ।
संतो ने बताया कि सेवा कार्य के तहत जम्भसरोवर के दक्षिण पाल लाखेट को हटाने कार्य भी किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने