बिश्नोई समाज की हुई बैठक



सिरसा : बिश्नोई सभा की सोमवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिश्नोई सभा एवं श्री गुरू जम्भेश्वर चैरिटेबल संस्थान की कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता सभा के प्रधान खेमचंद बैनीवाल ने की। बैठक में जांभाणी साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित ज्ञान परीक्षा 2013 में जिले में टॉप रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
बैठक में अबूबशहर वन्य प्राणी अभयारण्य को हरियाणा सरकार द्वारा समाप्त किये जाने पर चर्चा हुई। केंद्रीय सरकार द्वारा बिश्नोई जाति को केन्द्र में पिछड़ा वर्ग में घोषित न कर केवल जाटों को आरक्षण देने पर भी प्रकाश डाला। मौके पर रामेश्वर डेलू, मनोहर लाल, इन्द्रजीत, मनुदत्त कड़वासरा, इन्द्राज जांगू, देशकमल बिश्नोई, सोमप्रकाश व अन्य थे।

Post a Comment

और नया पुराने