मृत हिरण के साथ शिकारी गिरफ्तार



चौहटन. थाना क्षेत्र के घोनिया गांव की सरहद में स्थित एक ढाणी से पुलिस ने मृत हिरण के साथ शिकारी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सहदेव चौधरी ने बताया कि शनिवार देर रात सूचना मिली कि घोनिया गांव की सरहद पर कोई हिरण का शिकार कर रहा है। इस पर पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी पीचा राम पुत्र भंवराराम जाति भील निवासी घोनिया को शिकार किए हुए हिरण के साथ गिरफ्तार किया। इसके पश्चात पुलिस ने आरोपी को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया। रविवार को हिरण शिकार की जानकारी मिलने पर अखिल भारतीय वन्यजीव रक्षा समिति के जिला संरक्षक भजनलाल विश्नोई, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश ढाका, विश्नोई समाज के अध्यक्ष रामजीवन विश्नोई, सहित कई लोगों ने वन विभाग पहुंच सभी शिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं पुलिस ने आरोपी से बरामद मृत हिरण को दफनाने की कार्रवाई की।

Post a Comment

और नया पुराने