Bishnoi Samacharनोखा
बिश्नोई समाज के प्रवर्तक गुरु जंभेश्वर के मुकाम मेले में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो चुके हैं। शुक्रवार को पहुंचे श्रद्धालुओं ने हवन में घी-खोपरों की आहुतियां देकर मन्नतें मांगी। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का खुला अधिवेशन शनिवार को होगा। अधिवेशन में समाज के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग भाग लेंगे।महासभा के महासचिव रामसिंह पंवार ने बताया कि अमावस्या शुक्रवार को सायं चार बजकर ४९ मिनट पर लगी जो शनिवार को दोपहर १.२९ बजे तक रहेगी। शुक्रवार को मुकाम स्थित सभी धर्मशालाएं यात्रियों से भर चुकी थी। मेले अवसर पर अपने गुरु जम्भेश्वर की समाधि पर धोक लगाने के लिए राज्य से बाहर के श्रद्धालु पहुंचे। पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में बिश्नोई समाज के लोग परिवार सहित पहुंच रहे हैं। मेला स्थल पर अस्थाई दुकानें भी सज गई है। जम्भेश्वर सेवक दल के कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में जुटे हैं। महासभा के महासचिव रामसिंह बिश्नोई ने बताया कि शनिवार को खुला अधिवेशन शनिवार को सुबह दस बजे प्रारंभ होगा।
अधिवेशन में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक एवं हिसार के सांसद कुलदीप बिश्नोई, राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर लाल डूडी, सांचौर विधायक सुखराम बिश्नोई, धोरीमन्ना विधायक लाधूराम बिश्नोई, फलौदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई, पूर्व सांसद जसवंतसिंह, दूड़ाराम आदि समाज के जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। हिसार सांसद कुलदीप बिश्नोई हेलीकॉप्टर से मुकाम पहुंचेंगे। शुक्रवार को हेलीपेड तैयार किया गया। उपखंड अधिकारी निसार खान के साथ वृत्ताधिकारी भवानीसिंह, एसएचओ सुरेश शर्मा, मजीद खान, सुरेंद्र कुमावत आदि मुकाम में डेरा डाले हैं।
एक टिप्पणी भेजें