युवा देश ,समाज व धर्म की ताकत
होती है शक्ति के पुंज तथा अपने तेज
बुद्धी से वो समाज कि दिशा बदल सकते है
तथा एक नई जागृती ला सकते है । लेकिन
समय की नजाकत व युवाओँ कि दिशा बोत
गलत जा रही है । आज राजस्थान मेँ
बिश्नोई युवा स्मेक रुपी घातक नशे के
शिकार हो रहे है जो भविष्य के लिए बोत
बुरा संकेत है । आज शहर से लेकर ग्रामीण
ईलाको तक ईस नशे का प्रकोप फेल गया है
जिसका शिकार सबसे ज्यादा हमारे
बिश्नोई युवा हो रहे है । आऐ दिन
अखबारो के पन्नो पर स्मेक का धुआ उङते
हुऐ देखा जा सकता है । यदि समय रहते
हमसभी लोग चेत नहीँ पाये तो ये
नशा युवा शक्ति का विनाश कर देगा ।
आज परिवार मेँ माता पिता को अपने
बच्चो को ईस विनाश से बचाने के लिए
चेतन होने की जरुरत है तथा अपने बच्चो के
उठने बठने के तरिकोपर नजर
रखना भी जरुरी है । तथा ऊनके दोस्त
का स्तर भी देखने की जरुरत है
क्या कही आपका होनहार गलत रास्ते पे
तो नहीँ है ? साथ- साथ समाज के
बुद्धीशाली वर्गको भी ईस और विशेष
ध्यान देना होगा नहीँ तो आने वाले समय
मेँ ये एक अनियन्त्रीत
समस्या हो जायेगीजो फिर रोकने पर
भी नहीँ रुक पायेगी। स्मेक
का नशा ईतना घातक होता है
कि यदि कोई व्यक्ति लगातार एक महिने
तक ईसका सेवन करेतो व्यक्ति की मोत
तक हो जाती है ।तो ओओँ आप और हम सब
मिलकर युवा शक्ति को ईस
विनाशकारी नशे से बचाऐ ।
एक टिप्पणी भेजें