हिरण की मौत पर बस्ती में तोडफ़ोड़, यातायात जाम बिश्नोई समुदाय के लेागों में रोष, भाट बस्ती पर बोला हमला


आदमपुर में दड़ोली रोड पर काले हिरण का शिकार करने पर बिश्नोई समुदाय के युवकों ने गुरुवार को भाट बस्ती में एक दर्जन से ज्यादा घरों में तोडफ़ोड़ की, बाद में हिरण के शव के साथ आदमपुर-अग्रोहा मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर हिसार से पहुंचे डीएसपी विनोद चालिया, अमित भाटिया, आदमपुर नायब तहसीलदार संजय चौधरी, थाना प्रभारी सतबीर सैनी के आश्वासन के बाद ही जाम खुला। इस दौरान लगभग एक घंटे यातायात बाधित रहा।
जीव रक्षा समिति के सदस्यों ने बताया कि उनको सुबह सूचना मिली कि दड़ोली रोड पर किसी ने काले हिरण का शिकार कर लिया है। शिकार के बाद उसके अंग व मांस निकाल लिए गए है। हिरण के शव को देखकर बिश्नोई समाज में रोष फैल गया। देखते ही देखते उग्र भीड़ ने पास ही स्थित भाट बस्ती में लाठियों से हमला कर दिया। भीड़ ने बस्ती एक दर्जन से ज्यादा घरों व बिजली के मीटर को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में गुस्साई भीड़ ने आदमपुर बाइपास पर जाकर अग्रोहा मार्ग को जाम कर दिया।
भारतीय बिश्नोई परिषद के संयोजक नरषोत्तम बिश्नोई, धर्मवीर करीर, विनय ज्याणी, दिलशेर, अमित सिंवर, इंद्र खिचड़, कृष्ण राड़, राजपाल खदाव, संजय निरवाण, मुकेश, संदीप, नीरज, अनुज, विष्णु, अमन, राकेश, बबलू, रविश, संजय, वनीत, रामकुमार और अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा समिति के प्रधान कृष्ण राड़ ने बताया कि इस बस्ती में पहले भी कई बार गायों पर अत्याचार और हिरणों का शिकार भाट जाति के लोग करते आए हैं। इस बारे में बार-बार प्रशासन को चेताया गया है। जीव रक्षा विभाग के उप निरीक्षक दिनेश जांगड़ा ने बताया कि हिरण के शव का पोस्टमार्टम कर दिया है तथा एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
आदमपुर-अग्रोहा मार्ग पर जाम के बाद प्रदर्शनकारियों को समझाते डीएसपी विनोद चालिया व थाना प्रभारी सतबीर सैनी व अन्य।

Post a Comment

और नया पुराने