सुखी रहने के लिए दुसरो के प्रति अच्चे भाव रखो:शास्त्री

गुरू जम्भेश्वर मंन्दिर हापु की ढाणी भालणी में  सात दिवशीय श्रीमदï् भागवत कथा के पाचवें दिन शुक्रवार को भागवत कथा सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुचे  कथावाचक स्वामी भागी

रथदास शास्त्री ने कहा की जो इंसान अपने अपना काम बनाने के लिए झूट बोलता है,वह इंसान कभी जवीन में कभी सपल नही होता। व कहा की इंन्सान अपना पुरा जिवन झूट के साहारे कभी पुरा नही होता उसे कभी न कभी सच का साहारा लेना ही पड़ता है। व स्वामी ने कहा मानव का देह अलग-अलग हो सकता है लेकिन आत्मा एक  ही होती है,और कहा की आप अपने आप को सुखी देखना चाहते हो तो सभी के प्रति अच्छी भाव रखो जिस इंसान का भाव दुसरो के प्रति पवित्र होगा वह इंसान हमेशा अपने जिवन में सुखी रहेगा व अगर मानव अपनी गलती के लिए प्रसताप कर लेता है तो उस मानव के जिवन में किये गये सारे पाप मिट जाते है। स्वामी माधवार्चाय ने कहा अपने से बडा़े की कभी बराबरी नही करनी चाहियेें व कहा की पराई स्त्री को मां समान समझना चाहियेेंं। व कहा जो इंसान अपने मन को काबू में कर लेता है वह इंंसान ही भगवान की भक्ति कर सकता और भव से पार होता है।
आज रात्री को जागरण का आयोजन होगा। 
जम्भेश्वर मंन्दिर भालणी में आज शाम को विशाल जागरण का आयोजन होगा जिसमें भजन कलाकार राजुराम,आसुराम, स्वामी चैनप्रकाश ,श्रीकïïृष्ण विश्रोई,प्रमोद विश्रोई सोमराज विश्नोई एण्ड पार्टी अपनी प्रस्तिुति देगे। जागरण आज शाम 9 बजे से शुरू होगी व देर रात तक चलेगी।
कल मंन्दिर की प्रतिष्ठा महोज्सव का आयोजन होगा ।
 रविवार को जम्भेश्वर मंन्दिर भालणी में प्रतिष्ठा महोज्सव का आयोजन होगा व कल विशाल मेले व विशाल यज्ञ का आयोजन स्वामी भागीरथदास आचार्य व स्वामी भागीरथदास शास्त्री के सान्ध्यि मेले का समापन होगा जिसमे विश्रोई समाज के जिले भर से कई लोग मेले व यज्ञ मे भाग लेकर नारीयल चडा कर धोक लगायेगें।
मेले में नेता लेगे भाग।
मेंले में गुङामालाणी विधायक लादुराम विश्रोई,पलौदी विधायक पबबाराम विश्रोई,सांचौर विधायक सुखराम विश्रोई,पुर्व सांसद जसवंतसिंह विश्रोई,डी.सी विश्रोई मुख्य अभियंता पीएसईडी जोधपुर,श्रीमती चनणी देराम विश्रोई प्रधान भीनमाल जसवन्तकंवर जिला प्रमुख जालोर,पुराराम चौधरी विधायक भीनमाल सहीत कई विभागो के अधिकारी व नेता भाग लेगे।

Post a Comment

और नया पुराने