मुकाम मेले के लिए चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन




बीकानेर : मुकाम में भरने वाले गुरु जम्भेश्वर महाराज के मेले के तहत मेला स्पेशल गाड़ी चलाई जाएगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रजनीश कुमार ने बताया कि 27 फरवरी को मेला स्पेशल ट्रेन सिरसा से नोखा के बीच चलेगी। गाड़ी संख्या 04782 सिरसा से 27 फरवरी को रात नौ बजे रवाना होकर हिसार 10.35 बजे, सादुलपुर रात 00.15 बजे, बीकानेर सुबह 4.30 बजे ओर नोखा सुबह 6.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04781 नोखा से एक मार्च को रात 8.30 बजे रवाना होकर बीकानेर 10.10 बजे, सादुलपुर रात 2.35 बजे, हिसार 3.55 बजे और सिरसा दो फरवरी को सुबह 5.45 बजे पहुंचेगी। गाड़ी में 10 सामान्य और दो एसएलआर सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे।



Post a Comment

और नया पुराने