जूनागढ़।
श्री जम्भेश्वर भगवान मन्दिर श्री बिश्नोई सन्त आश्रम चौकी (सोरठ) जूनागढ़
का वार्षिक मेला मगलवार 4 फरवरी 2014 बसन्त पंचमी को है। आचार्य संत
स्वामी भागीरथ दास जी महाराज के सानिध्य मेँ 3 फरवरी 2014 शाम को विशाल
सत्संग धार्मिक भजन साखी व ज्ञान चर्चा होगी। एव सुबह जम्भेश्वर शब्दवाणी
द्धारा हवन (यज्ञ) व पाहल होगा। गुजरात की
पवित्र धरा पर संत स्वामी भगीरथ दास जी के द्वारा जम्भेश्वर भगवान का
मन्दिर बनाना समाज की धार्मिक भावना के विकास मेँ बोत बङी प्रगती कि है।
आश्रम की गायोँ हेतु तथा गाड़ियोँ की पार्किग के लिए हाइवे की दक्षिण दिशा
मेँ 4 बीघा जमीन खरीदी गई है। इस जमीन की साई दी जा चुकी है। इस अवसर पर
समाज के प्रमुख सन्तोँ व सज्जनोँ, दानदाताओँ एंव गणमान्य सज्जनोँ को विशेष
रुप से आमत्रित किया गया है। अत: धर्मप्रेमी सज्जन व दानदाता समय पर पधारकर
सत्संग व हवन का लाभ उठावेँ व धर्म कार्य को सफल बनावेँ। समाज के जन
प्रतिनिधियोँ एंव भामाशाओं को विशेष रुप से आमत्रित किया गया है। विशेष
सूचना : शराब,जर्दा आदि नशीली वस्तुओँ के सेवन करने वाले व्यक्ति सन्त
आश्रम जूनागढ़ मेँ आने का कष्ट न करेँ।
एक टिप्पणी भेजें