फलोदी के भीँयासर मेँ गुरु जम्भेश्वर मन्दिर निर्माण के लिए सोमवार को भुमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर जाम्भोळाव महन्त भगवानदास जी,o कई सन्तोँ ,o मोमराज जी डारा समेत कई धर्मप्रेमी ग्रामीणोँ की मौजुदगी रही।
पाँचाराम डारा us crk fd भीँयासर मेँ गुरु जाम्भोजी महाराज की बहुत प्राचीन साथरी थी उसी जगह पर भव्य मन्दिर बनना है जिसमेँ दानदाताओँ व ग्रामीणोँ की विशेष भागीदारी होगी।
एक टिप्पणी भेजें