पैदल यात्री मुक्तिधाम बीकानेर रवाना

धोरीमन्ना- श्री गुरु जंम्भेश्वर गुरुद्धारा धोरीमन्ना से तीस सदस्य दल शुक्रवार सुबह 11 बजे मुक्तिधाम बीकानेर के लिए रवाना हुआ।
दल को डाँ. विष्णुराम विश्नोई ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। दल प्रभारी राणाराम ढ़ाका ने बताया कि दल 28 फरवरी को मुक्तिधाम मुकाम पहुचेगा। जहां पर 1 मार्च को जंम्भेश्वर भगवान का मेला भरेगा जिसमेँ दल शामिल होगा।

Post a Comment

और नया पुराने