शोक सभा कर शहीद शेतानाराम बिश्नोई को दी श्रद्धांजलि


हिसार : बिश्नोई सभा हिसार की एक बैठक सभा प्रधान सुभाष देहड़ू की अध्यक्षता में बिश्नोई मन्दिर हिसार में सम्पन्न हुई जिसमें गत रात्रि को हिरणों की रक्षा के लिये शहीद होने वाले शेतानाम बिश्नोई को श्रद्धांजलि दी गई। गत रात्रि 1:00 बजे शेतानाराम अपनी ढ़ाणी में थे तो उन्हें गोली की आवाज सुनाई दी। शेतानाराम तुरन्त अपने साथी के साथ घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि तीन शिकारी हिरणों का शिकार कर रहे थे। शेतानाम ने उनको रोकने की कोशिश की तो शिकारियों ने शेतानाराम पर गोली दाग दी जिससे इसकी मृत्यु हो गई। यह घटना जोधपुर जिले के ननेऊ गांव में घटी। शेतानाराम की आयु मात्र 25 वर्ष की थी। शोक सभा में सभा प्रधान श्री सुभाष देहड़ू ने इस घटना पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए प्रशासन से शिकारियों के प्रति कड़ी कार्यवाही की मांग की ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो। साथ ही राजस्थान व भारत सरकार से शेतानाराम को शहीद का दर्जा देने की मांग की। साथ ही समाज के वरिष्ठ समाज सेवी श्री भूपेन्द्रसिंह बिश्नोई सीतोगुन्नो की मृत्यु पर भी शोक प्रकट किया गया। श्री भूपेन्द्रसिंह जी एक उच्च कोटि के समाजसेवी और प्रसिद्ध उद्योगपति थे आपने मेहराणा धोरा में झमकू देवी स्कूल की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया था इस शोक सभा में बिश्नोई मन्दिर मार्किट व राजगुरु मार्किट के समस्त दुकानदार व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने