शहीद शैतानसिँह को दी श्रद्धांजलि

कुरुक्षेत्र : बिश्नोई सभा ने राजस्थान में जंगली हिरण को बचाने के प्रयास में शहीद हुए शैतान सिंह को सभा के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। बिश्नोई सभा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा और शहीद के परिवार को सहुलियत प्रदान करने की मांग की है।
अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड रामेश्वरदास डेलू ने बताया कि 28 जनवरी की रात को राजस्थान के जिला जोधपुर के गाव ननेउ में काले हिरण का शिकार करने वाले शिकारी को रोकने के प्रयास में शैतान सिंह शहीद हो गए थे। उन्होंने बिश्नोई समाज के जीवों को बचाने की मुहिम के लिए अपनी कुर्बानी दी है। समाज उन्हें शहीद का दर्जा प्रदान करता है। स्थानीय बिश्नोई धर्मशाला में बिश्नोई सभा के 19वें स्थापना दिवस पर अध्यक्ष राम सिंह बिश्नोई की अध्यक्षता में हुई बैठक में शैतान सिंह के बहादुरी के कारनामे की सराहना की गई। इस घटना में एक शिकारी जिला जोधपुर के फलौदी तहसील के गाव ननेउ में एक हिरण का पीछा कर रहा था तो शैतान सिंह ने हिरण को बचाने के लिए शिकारी के पीछे भागदौड़ की, जिस कारण शिकारी ने शैतान सिंह पर गोली दाग दी। सभा ने कहा कि शैतान सिंह ने गुरु जम्भेश्वर भगवान द्वारा बताए सिद्धातो व शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए जीव रक्षा की है तथा एक हिरण को बचाने के लिए अपना बलिदान दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने