कापरड़ा शिकार प्रकरण की जांच सीआईडी (सीबी) से करवाने व बिलाड़ा थानाधिकारी को निलंबित करने की मांग उठाई
जोधपुर : पिछले दिनों कापरड़ा गांव में हुए वन्यजीव के शिकार मामले में शिकारियों पर कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज विश्नोई समाज के लोगों ने सोमवार को यहां रातानाडा स्थित विश्नोई धर्मशाला से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। कलेक्ट्रेट में लोगों ने संभागीय आयुक्त हेमंत गेरा, आईजी सुनिल दत्त व पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उसमें मांग की गई कि पूरे प्रकरण की जांच सीआईडी (सीबी) से करवाई जाए। इसके अलावा बिलाड़ा थानाधिकारी को निलंबित करने, उनकी भूमिका की जांच करने, शिकारियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्रों में गश्त करवाने सहित अन्य मांगें रखी गई। भाटी चौराहा, पुलिस लाइन रोड, ताराचंद सर्किल होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची रैली में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व संत शामिल हुए। रैली को संबोधित करते हुए पूर्व पीसीसी सदस्य परसराम विश्नोई ने कहा कि पूरे प्रकरण में बिलाड़ा थानाधिकारी की भूमिका संदिग्ध रही है। ऐसे में उन्हें निलंबित किया जाए। उन्होंने कहा कि अपने अस्तित्व से जूझ रहे वन्यजीवों को बचाने के प्रति राज्य सरकार गंभीर नहीं है। ऐसे में शिकारियों का हौसला बुलंद हो रहा है। अभी तक नामजद शिकारियों को नहीं पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि अगर ज्ञापन में शामिल मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पर्यावरण प्रेमी कलेेक्ट्रेट के बाहर महापड़ाव करेंगे। इससे पहले धर्मशाला में रुड़कली श्रीमहंत शिवदास महाराज, रामेश्वरदास महाराज व स्वामी भानुप्रकाश के सान्निध्य में सभा भी हुई। इसमें लिखमाराम लोहमरोड़, थानाराम खावा, तेजराज पंवार, रामरख जाखड़, ट्रक यूनियन अध्यक्ष मांगीलाल पूनिया, सरपंच जीयाराम सारण, प्रो. जैताराम विश्नोई, जाट महासभा के संभागीय अध्यक्ष नरेशसिंह, जालेली सरपंच भंवरलाल, अखिल भारतीय जीव रक्षा सभा के महासचिव मांगीलाल बूडिय़ा, पोकरराम सोहू, उदाराम गोदारा, रामनिवास गोदारा, जगराम गोदारा व रावर सरपंच प्रहलादराम गोदारा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।
एक टिप्पणी भेजें