मुख्यपृष्ठnews गौशाला के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे हजका सासद कुलदीप बिश्नोई Admin 4:44:00 pm 0 गाव मोहब्बतपुर व ढाणी मोहब्बतपुर स्थित श्रीकृष्ण कन्हैया गोशाला में 14 जनवरी को दूसरा स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रवक्ता संदीप वर्मा ने बताया कि समारोह में हजका सासद कुलदीप बिश्नोई मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेगे जबकि अध्यक्षता भाजपा नेता जोगीराम सिहाग व पूर्व मंत्री हरिसिंह सैनी करेंगे। कार्यक्रम में व्यापार मंडल प्रधान प्रहलाद गोयल व शिक्षाविद् मा.वजीर सिंह अतिथियों का स्वागत करेगे।
एक टिप्पणी भेजें